मेरी जिंदगी एक किताब पन्नों की
कुछ पन्ने
खुशियोंकी स्याही से लिखे हुए
प्यार की भाषा में सिमटे हुए
यादों के अक्षरों से सजे हुए
विश्वास के रंग से रंगे हुए
एक अटूट बंधन से जुड़े हुए
मेरे दोस्तों की दोस्ती के
गुज़रते हुए लम्हों की तरह पन्ने पलटते रहेंगे
और इन पन्नों की किताब मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी किताब होगी